हरदा – शहर में हुई लाखो की चोरी, पुलिस फरमा रही आराम, सिटी थाना से चंद दुरी पर घरे से जेवर और नकदी चुरा ले गए चोर।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

सोमवार रात सिटी कोतवाली थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक घर मे चोरों ने धावा बोल दिया। अज्ञात बदमाशों ने घर में रखे जेवरात एवं नकदी पर हाथ साफ कर मौके से रफू चक्कर हो गए। बताया जा रहा है कि जेवरात एवं नकदी मिलाकर करीब पांच लाख रुपए की चोरी हुई है। पूरा मामला इस प्रकार है की शहर के संजय वार्ड में रहने वाली रहने वाली ताहिरा बानो उम्र 49 साल ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार रात को परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए थे। इस दौरान देर रात चोर उनके घर में घुस गए और अलमारी में रखे जेवरात व करीब एक लाख रुपये नकदी चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि सुबह जब वे नमाज पढ़ने के लिए उठी तो देखा घर के बाहर से सभी कमरे बंद थे। वहीं जिस कमरे में अलमारी रखी थी वहां जाकर देखा तो सारा सामान फैला हुआ था। वहीं अलमारी में रखी ज्वेलरी एवं नकदी गायब थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने ज्वेलरी निकालने के बाद उनकी डिब्बियों को घर के ऊपर फेंक गए।चोरी की घटना के बाद डाग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा था। सिटी कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 का मामला दर्ज किया गया है। इधर सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल…
जिले में कई बड़ी चोरी और लूट की घटनाओं से लोग हो रहे परेशान।जिले में आए दिन चोरी की बड़ी घटनाएं हो रही है। पुलिस चोरों के आगे बेबस नजर आ रही है। स्थिति यह है कि कहीं दिनदहाड़े लूट हो रही है तो कहीं पुलिस थाना के पास चोर चोरी की बडी वारदात कर रहे हैं। ऐसी घटनाओं से न केवल पुलिस की किरकिरी हो रही है बल्कि लोगों के मन से पुलिस के प्रति विश्वास भी लगातार कम होता जा रहा है। बात करें तो महेंद्रगांव में दिनदहाड़े हुई लूट, करताना पुलिस चौकी से करीब एक किमी दूर घर से चोरी और अब सोमवार रात सिटी कोतवाली के से चंद कदम दूर घर से लाखों की चोरी हो गई। इससे पहले भी शहर के नया बस स्टैंड के पास भी बीते कुछ महीनों पहले एक बुजुर्ग महिला को घर मे बंदी बनाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके आरोपियों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है। लगातार हो रही लूट और चोरी की घटनाओं से यह भी संदेश जाता दिख रहा है कि चोर और लुटेरों के हौसले कितने बुलंद हैं।