हरदा – अजनाल नदी मे पेडीघाट पर नहा रहे तीन नाबालिक लड़को कि डूबने से हुई मौत।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा शहर मे स्थानीय अजनाल नदी मे पेड़ीघाट पर नहा रहे 3 नाबालिक लड़को कि पानी मे दुबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगो द्वारा रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाल कर तीनो को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहा डॉक्टर ने तीनो को मृत घोषित कर दिया। तीनो लडके नाबालिक हैं और अज्ञात बताए जा रहे हैं। तीनो के शवो को पहचान के लिए जिला अस्पताल के मरचूरी कक्ष मे रखवा दिए और पुलिस जाँच मे जुट गई हैं।
पूरा घटनाक्रम इस प्रकार हैं कि हरदा शहर कि अजनाल नदी मे नहाने गए तीन नाबालिक लड़को कि पानी मे डूबने से मौत हो गई हैं। तीनो को स्थानीय लोगो द्वारा नदी से ढूढ़ कर बाहर निकाला गया और निजी वाहन से जीला अस्पताल भेजा गया जहा डॉक्टर ने तीनो को मृत घोषित कर दिया।
हरदा एस डी एम महेश कुमार बमनाह ने बताया कि तीनो लडके नाबालिक हैं और तीनो कि पहचान नहीं हो पा रही हैं। पुलिस तीनो कि पहचान कर रही हैं। एस.डी.एम. ने तीनो मृतको के परिजनों को चार चार लाख रूपये आर्थिक सहायता देने कि बात कही हैं। उधर घटनास्थल पर नदी किनारे बैग रखा हुआ था जिसमे तीनो के कपड़े रखे हुए हैं सिविल लाइन पुलिस जाँच कर रही हैं।