क्राइममध्यप्रदेशहरदा
हरदा – पिस्टल की धोस दिखाने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, टिमरनी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

बीती रात टिमरनी पुलिस ने एक बदमाश को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि सोडलपुर निवासी योगेश पिता जमुना दास भाटी ने बीते दिन सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी की थी इसके बाद पुलिस ने जाँच पड़ताल कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी योगेश को सोडलपुर के पास हंसवाती नदी के पास घेराबंदी कर एक देशी पिस्टल व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी आदतन अपराधी है उस पर मारपीट, चोरी, अडीबाजी के कई मामले दर्ज है।