प्रशिक्षणमध्यप्रदेशस्वास्थ्यहरदा
हरदा – स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।
कपिल शर्मा, 9753508589
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
निरोगी काया अभियान और स्पंदन परियोजना के अंतर्गत दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में शनिवार को प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण मे सभी प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी, जिला एवं विकास खण्ड के स्टोर कीपर, विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, आयुष्मान आरोग्य केन्द्र के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर शामिल हुए। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा डॉ. एचपी सिह ने निर्देश दिये कि लक्ष्यों के अनुसार कार्य किया जाए और प्रशिक्षण में बताए गए टूल्स के माध्यम से आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
