हरदा – स्वामी विवेकानंद महाविद्याल मे परिवहन विभाग ने लगाया निशुल्क लाइसेंस शिविर, 100 विधार्थियो ने बनाए लर्निंग लाइसेंस।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

आज शुक्रवार को कलेक्टर एवं परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत शहर के शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में परिवहन विभाग की टीम द्वारा निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस शिविर लगाया गया। जिसमें छात्र – छात्राओं के निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए। साथ ही विधार्थियो को मोबाइल से लाइसेंस बना भी सिखाया गया।जिससे छात्र – छात्राएं स्वयं के और अन्य के मोबाइल द्वारा लर्निंग लाइसेंस बना सके। शिविर में 100 विधार्थियो के लाइसेंस बनाए गए। आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने बताया की जिले में अधिक से अधिक स्थानों पर ड्राइविंग लाइसेंस शिविर लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगो के मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत लाइसेंस बनाए जाएंगे तथा उन्हें मोबाइल से लाइसेंस बनाना सिखाया जाएगा। इस दौरान निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस शिविर में परिवहन विभाग की टीम एवं महाविद्यालय कि प्राचार्या डॉ. संगीता बिले सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।