क्राइममध्यप्रदेशहरदा
हरदा – महिला वकिल से चैन लूटने वाले दो आरोपियों को 1 लाख 80 हजार के माल सहित किया गिरफ्तार।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम मे प्रेसवार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक ने विगत दिनों महिला वकिल से हुई चैन स्नेचिंग की घटना का किया खुलासा। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन ने बताया की विगत 4 जुलाई को स्टेट बैंक से सामने कोर्ट स्कूटर से कोर्ट जा रही महिला वकिल के गले से चैन छीनकर भागने वाले एवं उसके साथी आरोपी को मुखवीर की सूचना पर छीपानेर रोड़ से गिरफ्तार किया जिनके पास से 1 लाख 80 हजार रूपये का माल भी जब्त किया। चैन लूटने वालो मे शिवम पिता प्रकाश इंगोले एवं ऋषि पिता शेषराव घुड़े दोनों आरोपी नर्मदापुरम के रहने वाले है। साथ ही एक अन्य आरोपी को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया जिसने नर्मदापुरम के पथरोटा गांव मे चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था।