
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले के ग्राम नहाड़िया के मंदिर में चोरी करने वाले दो चोरो को सिविल लाईन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरो के पास से 50 हजार रुपये का सामान जब्त कर लिया गया। इसमें मंदिर की एक माईक मशीन, गैस सिलिंडर, इलेक्ट्रिक बायर शामिल है। सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष चौहान ने जानकारी बताया कि 30 जून को काेलवा निवासी भागीरथ मालवीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि ग्राम नहाड़िया के हनुमान मंदिर से अज्ञात चोरो ने 50 हजार रुपये का सामान जिसमे मंदिर की एक माईक मशीन, गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रिक बायर चुरा ले गए थे। इसके बाद सिविल लाईन पुलिस ने बीएनएस की धारा 331(4), 305(ए) के तहत केस दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इसमें साबल उर्फ साबरी उर्फ रोहित पिता रामनिवास काजले उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कायागांव एवं राकेश मोरे पिता जगदीश मोरे उम्र 32 वर्ष निवासी कायागांव को गिरफ्तार किया गया। दोनों चोरो को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी चौहान, उप निरीक्षक सीताराम पटेल, गंगाराम सल्लाम, मनोज दुबे, प्रधान आरक्षक प्रवीण रघुवंशी, करण साहू, दुर्गेश सेंगर, विमलेश अहिरवार, आरक्षक प्रदीप मालवीय, उमेश पवार, सुनील शर्मा की अहम भूमिक रही।