हरदा – ग्राम ख़ुदिया के पास दो बाइको की भिड़ंत में दो व्यक्ति की हुई मौत, आठ वर्षीय बालिका घायल।
मो. असफाक रीगल, 9753508589

मो. असफाक रीगल, हरदा एक्सप्रेस…
सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम खुदिया के पास बीती रात को दो बाइको की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और एक बालिका घायल हो गई जिसका जिला अस्पताल मे उपचार जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनपुरा निवासी रामसिंह उम्र 29 वर्ष ने अपने जीजा के साथ जीजगांव मे पानी का ठेका लिया हुआ था। रविवार को जिजगांव से अपने घर आया हुआ था। इसी दौरान वह बेटी मोनिका उम्र 8 वर्ष के साथ बीती रात को बाइक से जीजा को लेने के लिए सिराली जा रहा था। इसी दौरान ग्राम खुदिया के पास सामने से आ रहे बाईक चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक बाईक चलाते हुए टक्कर मार दी। दोनों की टक्कर इतनी भीषण थी की दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। साथ ही बाईक पर पीछे बैठी आठ वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गयी। दूसरे बाईक चालक का नाम अब तक पता नहीं चल पाया है। तीनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने दोनों मृतको को मरचूरी कक्ष मे रखवा दिया और घायल बालिका का जिला अस्पताल मे उपचार जारी है। जिला अस्पताल मे आज सोमवार सुबह 10 बजे डॉक्टर ने मृतक रामकिसन का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोप दिया। वही दूसरे मृतक को सिनाख्त ने लिए जिला अस्पताल के मरचूरी कक्ष मे रखवा दिया। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जाँच मे लिया।