हरदा- इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसे मे 2 युवकों कि घटनास्थल पर हुई मौत।
कपिल शर्मा हरदा,9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर ग्राम चारखेड़ा उड़ा के बीच भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मोके पर पहुंची और दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के ग्राम कुपढाल निवासी रामविलास उम्र 40 वर्ष अपने साथी सुनील उम्र 25 वर्ष के साथ हरदा जिले के ग्राम चारखेड़ा मे अपनी पत्नी व बच्चों से मिलने आया था। आज गुरुवार सुबह बाईक से दोनों अपने गांव कुपढाल लौट रहे थे इसी दौरान चारखेड़ा और उड़ा के बिच पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमे दोनों कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचा जहा डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल मे डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए।