हरदा – राष्ट्रीय पोषण आहार माह के अंतर्गत सिराली सेक्टर की आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 मे आयोजित हुए कार्यक्रम।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
महिला एवं बाल विकास परियोजना हरदा के सिराली सेक्टर में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत सिराली नगर की आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 मे पोषण रैली एवं पोषण व्यंजन प्रदर्शनी लगाई।
पर्यवेक्षक सरिता मासरे ने बताया की 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण आहार माह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सेक्टर की सभी कार्यकर्ता एवं महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजन बनाए गए है।
सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा सभी कार्यकर्ता एवं महिलाओं को संतुलित पोषण आहार, एनीमिया, मोटे अनाज एवं स्तनपान के बारे में विस्तार से समझाया गया। साथ ही केंद्र क्रमांक 5 से पोषण रैली भी निकाली गई।
इस दौरान पर्यवेक्षक सरिता मासरे, कार्यकर्ता रमा ठाकुर कुसुम सांगोले, ममता जोशी, सरोज करोची, फेमिदा खान, गणेशी कनोजिया, भारती प्रजापति, अनिता रावत, अंजू सोनी, मंजू चौरसिया, सुशीला राजपूत, नर्मदा योगी, सुखमणि सांगोले, विनिता कुशवाह सहित नगर की किशोरी बालिकाए एवं महिलाए मौजूद रही।