मध्यप्रदेशहरदा
हरदा – ग्राम भादूगांव पहुंचे विकास रथ का ग्रामीणों ने किया स्वागत।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में निवासरत लोगों को देने के उद्देश्य से इन दिनों विकास रथ लगातार जिले में भ्रमण कर रहा है। आपको बता दे कि शुक्रवार को कृषि मंत्री कमल पटेल ने विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। विकास रथ शहर के भ्रमण के बाद शनिवार को हरदा विकास खंड के ग्राम भादूगांव, कांकरदा, रातातलाई, खेड़ा, सिंगोन, कोलीपुरा, मांगरुल, नयापुरा और सालिया खेड़ी में पहुंचा। सचिव अशोक जाट ने बताया कि सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए शुरू हुआ विकास रथ शुक्रवार को ग्राम भादूगांव पहुंचा जहा ग्रामीणों ने रथ का स्वागत किया। इस दौरान विकास रथ में लगे एलइडी टीवी के माध्यम से मध्यप्रदेश और हरदा जिले में हुए विकास कार्यों पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन दिखाया गया।