क्राइममध्यप्रदेशहरदा
हरदा- दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

विगत दिनों सिराली थाना क्षेत्र से एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल करना का मामला सामने आया था। जिस पर पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना हरदा मे दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी ऋतिक गौर वीडियो वायरल करने वाले उसके पिता शिवशंकर गौर एवं वीडियो बनाने वाले उसके दोस्त रोहित पाल एवं बालकृष्ण तिवारी के खिलाफ धारा 376 ( 3 ), 506, 34 एवं लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3, 4 एवं आईटी एक्ट 2008 की धारा 67 एवं 66 E के तहत मामला दर्ज किया गया था। महिला थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो बनाने वाले एवं वायरल करने वाले तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद गुरुवार को मुख्य आरोपी ऋतिक गौर को भी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया।