हरदा – जन अभियान परिषद व हार्टफुलनेस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया योग प्रशिक्षण शिविर।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

जन अभियान परिषद व हार्टफुलनेस ने संयुक्त रूप से योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। इसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुषों ने भाग लेकर योग का महत्व जाना। हार्टफुलनेस से जुड़े डॉ. राजेश पटल्या ने बताया की एकात्म अभियान के तहत 21 जून को विश्व योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर इंदौर रोड स्थित श्री रामचंद्र मिशन आश्रम मे आयोजित किया गया। योग दिवस पर श्री रामचंद्र मिशन, हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, संस्कृति मंत्रालयए भारत सरकार के हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान कार्यक्रम के तहत योगासन, ध्यानए, मुद्रा, प्राणायाम को मध्यप्रदेश में एक करोड़ लोगों तक ले जाने एकात्म अभियान योग महोत्सव के रूप में मना रहे हैं।
डॉ. गौरव पारुलकर ने कहा योग और ध्यान से तन और मन स्वस्थ रहता है। शिविर में डॉ. राजेश पटल्या, संतोष राठौर, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक संदीप गौहर, विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।