कृषिमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – ग्राम कचबेड़ी मे कृषि वैज्ञानिकों ने फसलों का किया निरीक्षण।
कपिल शर्मा, हरदा

बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र हरदा के वैज्ञानिक डॉ. एस. के. तिवारी व डॉ. पुष्पा झारिया ने जिला बीज प्रमाणीकरण अधिकारी रामवीर सिंह के साथ ग्राम कचबेड़ी के किसान ओम पटेल की चना फसल की उन्नत किस्म आर वी जी 204 के खेतों व ग्राम कचबेड़ी का निरीक्षण किया। साथ ही प्राकृतिक खेती के प्रदर्शन प्रक्षेत्र में सोनतलाई के उन्नत किसान मनोज पटेल के खेतों का भ्रमण किया। कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संध्या मुरे ने कृषकों से अपील की है कि यदि रबी की फसल गेँहू, चना, मक्का, सरसों या सब्जी आदि में किसी भी प्रकार की बीमारी अथवा कीट प्रकोप की शिकायत हो तो फसल नमूना लेकर कृषि विज्ञान केन्द्र, कोलीपुरा टप्पर पर आकर कर तकनीकी सलाह अवश्य लें और वैज्ञानिकों द्वारा अनुशंसित कीटनाशकों का ही फसलों पर छिड़काव करें ताकि रबी फसलो को सुरक्षित रखा जा सके।