हरदा – ग्राहक ने मुस्कान डायमंड से खरीदी HUID सोने की चैन, दुकानदार से 100 % की मिली गारंटी।
हरदा एक्सप्रेस

हरदा नकली सोने के आभूषण बेचने के लिए प्रसिद्ध हरदा सराफा बाजार से अब लोगों का मोह भंग होना शुरु हो गया हैं। अब ग्राहक सिर्फ HUID सोने नंबर वाले सोने के आभूषण खरीद रहे हैं। हांलाकि जो ग्राहक अभी भी बिना HUID सोने के आभूषण खरीद रहे हैं वह हरदा सराफे द्वारा ठगी का शिकार हो रहे हैं। हरदा सराफे की ठगी और धोखाघड़ी से बचने के लिए बुधवार को श्रवण देवले ने 15 ग्राम सोने की HUID नंबर वाली सोने की चैन नगर पालिका के पास मुस्कान डायमंड से खरीदी। दुकान संचालक अरुण सोनी द्वारा ग्राहक श्रवण के मोबाइल पर HUID नंबर की जांच कराकर ग्राहक को संतुष्ट किया और बेची गई सोने की चैन को 100 प्रतिशत में वापसी की गारंटी ली गई। इस दौरान ग्राहक का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। ग्राहक ने इस व्यवस्था का स्वागत किया। पीएम मोदी जी की अच्छी नीति ग्राहक श्रवण देवले ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्राहकों के हित में HUID नंबर वाला सोने के आभूषण की व्यवस्था सर्वोपरी हैं। उन्होंने बताया कि HUID नंबर वाला सोने के आभूषण खरीदने के बाद उसे मोबाइल पर चैक किया गया। जिसमें किसी भी प्रकार के धोखे और ठगी की संभावना खत्म हो गई हैं। मुस्काल डायमंड ने उन्हें पक्का बिल दिया और 100 प्रतिशत में वापसी की गारंटी दी। उन्हेांने बताया कि ग्राहकों के हित में प्रधानमंत्री इस नीति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। हरदा सराफा ठगी और धोखे से सावधान मालूम हो कि हरदा सराफा बाजार में 2 रुपये का तांबा सोने के आभूषण में मिलाकर उसे बाजार में लाखों रुपये में विक्रय कर ग्राहकों को ठगा जा रहा हैं। ऐसी स्थिति में हरदा सराफा बाजार ठगी और धोखधड़ी का अड्डा बन गया हैं। जिसमें ग्राहकों को सावधान रहने की आवश्यकता हैं। सोने के आभूषण सिर्फ HUID नंबर वाले ही खरीदे।
फूल माला से ग्राहक का किया सम्मान
मुस्कान डायमंड के संचालक अरुण सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्राहकों के हित में लाए गए HUID के प्रति ग्राहक की जागरुकता को देखते हुए उनका सम्मान किया कर उनका मुंह मीठा कराया गया। अरुण सोनी ने बताया कि ग्राहकों को सिर्फ HUID नंबर वाले सोने के आभूषण खरीदना चाहिए, ताकि ठगी और धोखाधड़ी से बचा जा सकें। साथ ही भविष्य में आभूषण बेचने पर 100 प्रतिशत वापस राशि प्राप्त हो।