देशमध्यप्रदेशसामाजिकहरदा

हरदा – निःशुल्क कैंसर परामर्श व जांच शिविर 8 जनवरी को हरदा की कच्छ कड़वा धर्मशाला में होगा आयोजित।

कपिल शर्मा हरदा

Harda Express

हरदा में विश्वस्तरीय सुविधा के साथ 8 जनवरी को एक दिवसीय निःशुल्क कैंसर परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन कॅरियर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस व करिकॉन्स टाटा एंड मायो क्लीनिक यूएसए गायस होस्पिटल यूके के आपसी सहयोग से स्व.श्रीमती उपकार राजोरिया एवं स्व. श्री उमेश उपाध्याय की स्मृति में 8 जनवरी को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कच्छ कड़वा पाटीदार धर्मशाला हरदा में कैंसर रोग से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम द्वारा निःशुल्क कैंसर परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे केंसर से जुड़ी संबंधित जांचे भी हो सकेगी इस स्वास्थ्य शिविर आयोजन में जिसमे आप बड़े शहरों की बेस्ट डॉक्टरो की टीम द्वारा शहर हरदा में भी निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे।

कैंसर के प्रमुख कारण जिस वजह से ये रोग लगता है..

पहले से कैंसर का होना, पारिवारिक सदस्य का कैंसर पीड़ित होना, अनुवांशिक कारण, मासिक धर्म की समस्याएं, कसरत का अभाव, गलत खान-पान, अतिरिक्त शराब पीना, तंबाकू का सेवन करना, हार्मोन्स का अत्यधिक उपयोग करना, स्तनपान न कराना आदि।

उपलब्ध सेवाएँ कुछ इस प्रकार …

आहार एवं पोषण सेवा, क्लिनिकल सायकोलॉजी, स्पीच थेरेपी, पुनर्वास थेरेपी, सी.टी. स्केन, एम.आर.आई., फिजियोथेरपी, बायो बैंकिग।

भोपाल स्तिथि होस्पिटल में निशुल्क उपलब्ध सुविधाएँ जैसे…

आयुष्मान भारत,मुख्यमंत्री सहायता कोष योजना, ई.एस.आई., सी.जी. एच. एस. एवं हेल्थ इन्श्योरेंस द्वारा मुफ्त ईलाज की सुविधा, कैंसर संबंधी लक्षण प्रतीत होने पर परामर्श के लिए सम्पर्क कर सकते है कॅरियर कॉलेज कैम्पस, अपोज़िट दशहरा मैदान, गोविन्दपुरा, भेल, भोपाल – 462023 कैन्सर सहायता नम्बर : 8268482684, 9303700498

कपिल शर्मा हरदा, 9753508589


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button