लाइफस्टाइलहरदा
हरदा – स्थानीय जैसानी चोक पर महिला आस्था सेवा समिति के तत्वाधान में नेत्र शिविर हुआ आयोजित।
कपिल शर्मा, हरदा

बुधवार को स्थानीय जमना जैसानी चौक पर महिला आस्था सेवा समिति द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया। शिविर प्रमुख उषा गोयल ने बताया की नेत्र शिविर में 100 रोगियों का परीक्षण किया गया जिसमे 32 रोगी को ऑपरेशन के लिए चयनित भी किया गया। समिति के द्वारा यह दूसरा प्रयास किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ भरत यादव के द्वारा सभी रोगियों की जांच कर उन्हें उचित सलाह दी आथ हि अपनी आंखों की देखभाल कैसे करे यह बताया।
डॉक्टर भरत यादव द्वारा इन सभी रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन करा जाएगा। इस शिविर में प्रमुख उषा गोयल, आभा अग्रवाल, शेला अग्रवाल, प्रीति गोयल, ममता व्यास, अंजू अग्रवाल, शान्ति कुमार जैसानी, साबिर शाह, मनोज महलवार, गणेश जोशी एवं अन्य सभी सदस्यो का विशेष सहयोग रहा। आगे भी इस प्रकार के निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित होते रहेंगे।