हरदा – डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्राद्धजली अर्पित कर प्रभुदयाल उमरिया बोले:- सत्ता में आए बगैर बहुजनो का कोई भला नहीं।
कपिल शर्मा, 9753508589

बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई हरदा ने आज सँविधान निर्माता डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का 66 वां महापरिनिर्वाण दिवस पर श्राद्धजली कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी प्रभुदयाल उमरिया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी प्रभुदयाल उमरिया ने अपने उदबोधन में कहा कि सत्ता वह मास्टर चाबी है जिससे सभी समस्याओं के ताले खोले जा सकते हैं। सत्ता में आए बगैर बहुजन समाज का भला नहीं हो सकता।उन्होंने कहा कि भारतीय सँविधान बाबा साहब की आत्मा है वर्तमान सरकार सँविधान को मिटाने के लिए आमदा है। बहुजन समाज पार्टी में ही सँविधान को अक्षरता लागू कर सकती है। कमजोरों पिछड़ों के हक बसपा में ही सुरक्षित है। जिलाध्यक्ष प्रेम गन्नोरे ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा है बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाकर हम डॉ बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को पूरा कर सकते है। अन्य पार्टी ने उन्हें जीतेजी कभी सम्मान नहीं दिया आज उनका नाम लेकर दलितों के वोटों को बटोर रही है। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी प्रहलाद राठौर, संजय निवारे, ज्ञानिश तिलवारी, दयराम राठौर, आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सुनील लोहारे, मुकेश राठौर, सोनू शेजकर, आकाश बोरखेड़े आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात बसपा कार्यकताओं ने रैली निकाल कर अंबेडकर चौक पर जाकर सँविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर श्रद्धांजलि दी।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589