हरदा – नाबालिक से छेड़छाड़ व मारपीट करने बाले दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला।
कपिल शर्मा, 9753508589

हंडिया थाना अंतर्गत ग्राम अजनास रैय्यत की रहने बाली एक नाबालिक लड़की का रास्ता रोककर छेड़छाड़ कर मारपीट की एवं उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। नाबालिक की शिकायत पर हंडिया पुलिस ने आरोपी आनंद व उसके दोस्त के खिलाफ धारा 341, 354, 294, 323, 34, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 7 और 8 के तहत मामला दर्ज किया। देश में आए दिन महिलाओं एवं छात्राओं के साथ मनचले सरेराह घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होने से गांवों में भी ऐसे मनचले स्कूल छात्राओं को बीच सड़क पर पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के हंडिया तहसील के एक गांव का सामने आया है। जहां गत 19 सितंबर की शाम को कक्षा 10 वीं की एक नाबालिग छात्रा का आरोपी ने रास्ता रोककर उसके साथ छेड़खानी की, वहीं छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसे थप्पड़ भी मारे। घटना से भयभीत छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। इसके बाद आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। छात्रा ने घटना के चार दिन बाद परिजनों के साथ हंडिया थाने जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। लेकिन घटना के सात दिनों बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद से स्कूल में पढ़ने वाली अन्य छात्राएं भी स्कूल जाने से घबरा रही हैं। कक्षा 10 वीं में पढ़ने वाली छात्रा (14 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि गत 19 सितंबर को शाम 4.45 बजे वह अपनी सहेलियों के साथ खेड़ा गांव की शासकीय स्कूल से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में पड़ने वाले खेड़ा वेयरहाउस के सामने आरोपी आनंद पिता रामनिवास ठाकरे निवासी ग्राम कांकरिया जिला देवास अपने दोस्त के साथ खड़ा हुआ था। आरोपी ने उसकी सहेलियों को जाने दिया और उसका हाथ पकड़ लिया और कहने लगा कि मैं तुझसे शादी करना चाहता हूं। मेरी गाड़ी पर बैठकर मेरे साथ चल। छात्रा युवक के हाथ जोड़ती रही कि उसे वह जाने दे। लेकिन आरोपी दबंगता दिखाते हुए बीच सड़क में उसके साथ छेड़खानी करता रहा। छात्रा ने जब उसके साथ जाने से इनकार किया तो आरोपी ने उसे दो-तीन थप्पड़ मारे। लेकिन इस दौरान स्कूल के छात्र वहां से निकले, किंतु किसी ने भी उसकी मद्द नहीं की। इधर छात्रा का कहना है की स्कूल के शिक्षकों द्वारा उसके घर आकर कुछ दिन स्कूल नहीं आने की समझाई दी गई। ताकी मामला शांत हो जाए। वही इस मामले मे ग्राम खेडा की शासकीय स्कूल के प्रभारी प्राचार्य संतोष रंगीले का कहना है की यह घटना स्कूल परिसर के बहार की थी फिर भी हमारे द्वारा छात्रा के घर जाकर थाने जाने की समझाइस दी गई थी। हमारे द्वारा इसकी सूचना किसी वरिष्ठ अधिकारी को नही दी गई है। साथ हि हंडिया थाना प्रभारी छत्तूसिंग सरेयाम का कहना है की बालिका के साथ छेड़छाड़ हुई है जिसकी शिकायत नाबालिक द्वारा घटना के चार दिन बाद थाने आकर मामला दर्ज करवाया गया है। जिसके लिए हमारे द्वारा आरोपी को पकड़ने ले लिए टीम रवाना हो गई है। नाबालिक छात्रा की शिकायत पर हैंडिया पुलिस ने आरोपी आनंद व उसके हंडिया निवासी दोस्त के खिलाफ धारा 341, 354, 294, 323, 34, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 7 और 8 के तहत मामला दर्ज किया।