हरदा – संस्कार विद्यापीठ स्कूल हरदा के बच्चों ने हरदा नगर पालिका व कलेक्टर कार्यालय का किया शैक्षणिक भ्रमण।
कपिल शर्मा, 9753508589

संस्कार विद्यापीठ स्कूल द्वारा दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दूसरे दिन बच्चो द्वारा नगर पालिका परिषद हरदा व कलेक्टर कार्यालय का भ्रमण किया गया।
संस्कार विद्यापीठ स्कूल की प्राचार्या जयंती चौहान ने बताया की शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों की कार्यप्रणाली से अवगत कराना था साथ ही विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराना था। प्रैक्टिकल लर्निंग के माध्यम से बच्चे ज्यादा से ज्यादा सीख पाए उनमें टीम भावना और सामाजिकता का विकास हो इन्हीं सब उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए परियोजना कार्य के तहत यह सभी शैक्षिक भ्रमण संपन्न कराए गए। सभी विद्यार्थी विद्यालय में प्रोजेक्ट वर्क के तहत अपना-अपना प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर जयप्रकाश सैयाम ने 2 घंटे तक बच्चों को सभी प्रशासनिक शाखाओं का भ्रमण कराया और पूरी प्रशासनिक कार्य प्रणाली को विस्तार से समझाया। नगर पालिका परिषद में नगर पालिका अध्यक्ष भारती कॉमेडिया और सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव द्वारा बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया जनप्रतिनिधि किस प्रकार चुने जाते हैं कैसे कार्य करते हैं जनता की सेवा किस प्रकार की जाती है ऐसी और भी अनेक जिज्ञासाओं को शांत करते हुए उन्होंने पूरी नगर पालिका परिषद की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया।