हरदा – टिमरनी की अजनाल नदी मे गिरा लोहे से भरा ट्रक, ड्राइवर की हुई मौत, होमगार्ड ने रेस्क्यू कर शव बाहर निकाला।
कपिल शर्मा, हरदा

रविवार – सोमवार की रात टिमरनी की अजनाल नदी पर बने राधाबाई पुल से एक लोहे से भरा ट्रक अनियंत्री होकर नदी में गिर गया। सूचना मिलते हि हरदा से होमगार्ड की टीम पहुंची और रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला।
प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत ने बताया की बीती रात करीब 02.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिमरनी की अजनाल नदी स्थित राधाबाई पुल से लोहा भरा ट्रक निचे नदी मे गिर गया। सूचना मिलते हि हमारी होमगार्ड के डिस्ट्रिक कमांडेंट मयंक कुमार जैन के मार्गदर्शन मे होमगार्ड की 15 सदस्यी टीम घटनास्थल पहुंची और ट्रक में फसे ड्राइवर के शव को और क्लिनार को जीवित रेस्क्यू कर 20 मिनिट से भी कम समय में दोनो को नदी से बाहर निकाल कर शव पुलिस के सुपरुद किया। रेस्क्यू मे होमगार्ड के दो जवान आनंद शुक्ला, संतोष चौहान भी घायल हो गये है।
टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया की बीती रात को रायपुर से इंदौर जा रहा लोहे से भरा ट्रक अजनाल नदी पर राधाबाई पुल से निचे गिर गया जिसमे ट्रक ड्राइवर मनीष धुर्वे उम्र 30 वर्ष निवासी सतवास जिला देवास की मौत हो गयी वही क्लीनर भरत मीणा जीवत है दोनो को होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल। टिमरनी पुलिस ने ड्राइवर मनीष धुर्वे के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए टिमरनी अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजन आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589