सर्व ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्थानीय होटल मानसरोवर में हल्दी-कुंकु कार्यक्रम हुआ आयोजित।
कपिल शर्मा, हरदा

रविवार को शहर के इंदौर रोड़ स्थित होटल मानसरोवर में जिले की अग्रणी समाजसेवी संस्था सर्व ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी की महिला सदस्यों द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर सगुण भक्ति एवं अखंड सौभाग्य के प्रतीक उत्सव हल्दी-कुंकु कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था की महिला संरक्षक ज्योति दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर सामाजिक विमर्श के पश्चात महिलाओं के लिए लकी ड्रा, विशेष हाउजी समेत विभिन्न प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया।
ज्योति दुबे ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विमर्श किया गया जिनमे सामाजिक महिला सशक्तिकरण, घरेलू उद्योग, महिला सम्मेलन आदि विषय प्रमुख थे। इस दौरान वेलफेयर सोसायटी के आगामी सामाजिक कार्यक्रमों शिवरात्री, फाग उत्सव, गुड़ी पड़वा, हनुमान जयंती एवं परशुराम जयंती महोत्सव में महिलाओं की सक्रिय भूमिका को लेकर कार्य योजना भी तैयार की गई।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589