मध्यप्रदेशराजनीतिहरदा

हरदा – कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने नारायण टॉकीज चौक पर ब्रजभूषण शरण सिंह का पुतला फूंका।

कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

Harda Express

स्थानीय नारायण टॉकीज चौक पर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ताओ एवं वरिष्ठ कांग्रेसीयों द्वारा ब्रजभूषण का पुतला दहन किया गया। कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष मनोज कुचबंदिया ने बताया कि ब्रजभूषण एवं भाजपा सरकार के खिलाफ स्थानीय नारायण टॉकीज चौक पर जमकर नारेबाजी कर ब्रजभूषण का पुतला फूंका। साथ ही दिल्ली पुलिस द्वारा जंतर मंतर पर बैठे महिला पहलवानों, खिलाड़ियों के खिलाफ कि गई बर्बरता पूर्वक कार्रवाई का विरोध कर कड़ी निंदा की गई।

वीडियो देखने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लीक करें।

YouTube player

साथ ही भाजपा सरकार को भी आड़े हाथों लिया और खिलाड़ियों और पहलवानों के समर्थन में भाजपा की दमनकारी नीतियों के खिलाफ सेवादल यंग ब्रिगेड के द्वारा नारे लगाए गए। इस दौरान सेवादल के प्रदेश महासचिव गोविंद व्यास, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल, सेवादल जिलाध्यक्ष उत्तम तेनगुरिया, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष संजीव गौर, यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष मनोज कुचबंदिया, संजय पांडे एन टी सी प्रशीक्षित अतुल पस्टारिया, सतीश कुचबंदिया, हाजी मुजाहिद अली, रमेश सोनकर, अभिषेक भारद्वाज, नवीन पाल सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button