मध्यप्रदेशशिक्षाहरदा
हरदा – प्लाटून कमांडर द्वारा होमगार्ड के जवानो को हंडिया के ऋधेश्वर घाट पर दिया जा रहा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

मुख्यालय एवं संभागीय सेनानी के निर्देशानुसार एवं जिला सेनानी मयंक कुमार जैन के मार्गदर्शन में व प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत के नेतृत्व मे 7 दिवसीय आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण का दूसरा सत्र 10 अप्रैल से प्रारम्भ किया गया। होमगार्ड प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत ने बताया की आज शिविर के चौथे दिन एस.डी.आर.एफ जवानो द्वारा 22 होमगार्ड जवानो को नर्मदा नदी के ऋधेश्वर घाट पर OBM से बोट हैंडलिंग एवं लाइफ बॉय से जान बचाने के तरीके व तेरने की स्टाईल फ्री स्टाइल, बटर फ्लाई, बेक स्ट्रोक की सिखलाई दी गई।
एवं शाम के समय क्लास में चेन सा, चीपिंग हैमर, ड्रिल मशीन, व अन्य उपकरणों के प्रयोग करने की जानकारी जवानों की दक्षता बढाने हेतू दी गयी।