क्राइममध्यप्रदेशहरदा
हरदा – कर्ज से परेशान किसान ने सल्फास खाकर की आत्महत्या।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है जहा एक किसान ने कर्ज से परेशान सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि किसान राजेश पिता लक्ष्मीनारायण करोड़े उम्र 40 निवासी डगावाशंकर सल्फास खाकर 7 जून को अस्पताल आया था जिसकी आज उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर मृतक के बेटे वीरेंद्र का कहना है कि उसके पिताजी ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की है। वीरेंद्र ने बताया कि उनके पिता पर 40 लाख का कर्ज था। हमारे पास 10 एकड़ जमीन थी वो भी कर्ज के कारण बेच दी साहूकारों के कर्ज से परेशान होकर पिता ने 7 जून को खेत मे सल्फास खाई थी जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाये थे। जिनकी आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल मे डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।