मध्यप्रदेशहरदा
हरदा – आरटीओ अधिकारी ने हरदा खंडवा मार्ग पर अमराई के पास चेकिंग अभियान चलाकर रु 16 हजार बसुले।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

आरटीओ ने हरदा खंडवा मार्ग पर अमराई के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमे आधा दर्जन वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 16 हजार रूपये बसुले। आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने बताया की कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश पर आरटीओ विभाग द्वारा आज हरदा खंडवा मार्ग पर अमराई के पास विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे करीब एक दर्जन वाहनों की चेकिंग कर 16 हजार रूपये बसूले गए।