हरदा – शासकीय कन्या छात्रावास का कृषि मंत्री ने किया औचक निरीक्षण।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कृषि मंत्री कमल पटेल ने शनिवार शाम को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय पोस्ट मैट्रिक छात्रावास, पिछड़ा वर्ग शासकीय कन्या छात्रावास हरदा का आकास्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां निवासरत छात्राओं से चर्चा की और छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में पूछताछ कर समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया। इस दौरान छात्रावास की बालिकाओं ने बताया कि छात्रावास परिसर में बोरवेल तो लगा हुआ है, लेकिन बोरवेल में मोटर खराब है। जिस पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने तत्काल पीएचई विभाग के अधिकारियों को नई मोटर डालने के निर्देश दिए। छात्राओं ने कृषि मंत्री को बताया कि बिजली के कम वोल्टेज होने की समस्या से काफी परेशानी आ रही है, जिस पर कृषि मंत्री ने तुरन्त विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को समस्या हल करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने निरीक्षण के दौरान छात्रावास परिसर में पड़ी अनुपयोगी सामग्री को हटवा कर साफ सफाई कराने तथा अनुपयोगी सामग्री को नीलाम कराने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास परिसर में लगी हुई झाड़ियों को कटवाने के निर्देश भी दिए।
साथ ही कृषि मंत्री कमल पटेल ने छीपाबड़ की छात्रा दीपा विश्वकर्मा को 10 हजार रुपये, पूजा मीणा व संगीता मीणा को 5-5 हजार रुपए, क्षमा राठौर को 10 हजार रुपये, पूजा राठौर निवासी गोमगांव को 10 हजार रुपये, तथा सफाईकर्मी रजनी चावरे को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए।