मध्यप्रदेशस्वास्थ्यहरदा

हरदा – इस बार मिशन इंद्रधनुष 5.0 होगा खास, यूवीन पोर्टल के माध्यम से होगा टीकाकरण :- डॉ एच पी सिंह।

कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

Harda Express

राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत देशभर में 07 अगस्त से मिशन इंद्रधनुष 5.0 की शुरुआत होगी। अभियान के विषय में विस्तृत जानकारी देने तथा मीडिया संवेदीकरण शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में मीडिया कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला मे सीएमएचओ डॉ एच.पी.सिह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शेलेन्द्र परिहार, क्षय नोडल अधिकारी डॉ. जे.के.चौरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेष चौहान जिला मीडिया अधिकारी आई तिग्गा, उत्तम गोस्वामी एवं प्रिन्ट/ इलेक्ट्रॉनिक/सोशल मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यशाला में डॉ. एच पी सिह ने बताया कि देशभर में 7 अगस्त से मिशन इंद्रधनुष 5.0 की शुरुआत होगी। अभियान तीन चरणों में आयोजित होगा। पहला चरण 07 से 12 अगस्त, दूसरा चरण 11 से 16 सितम्बर तथा तीसरा चरण 09 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होगा। अभियान में गर्भवती माताओं और 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण होगा। इस बार मिशन इंद्रधनुष की सबसे खास बात ये रहेगी कि टीकाकरण यूवीन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। पहली बार ये डिजिटल प्लेटफार्म पर होगा। गर्भवती माताओं को टीडी के दो डोज और दूसरी या अधिक बार गर्भवती होने पर बूस्टर डोज लगेगा। बच्चों के जन्म पर ओपीवी बीसीजी और हेपेटाइटिस बी का टीका लगता है। इसके बाद 5 अन्य तरह के टीके इसमें कवर किए जाएंगे तीन महीने तक हर महीने 6-6 दिन मिशन इंद्रधनुष चलेगा। इसके लिए सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है, सर्वे कार्य किया जा रहा निर्धारित माईक्राप्तान के अनुसार अभियान का क्रियान्वयन किया जावेगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परिहार ने बताया कि यूवीन पोर्टल को नियमित टीकाकरण के लिए तैयार किया गया है। यूवीन पोर्टल में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ये पता किया जा सकेगा कि बच्चे को कौन से टीके लगे हैं और अब कौन सा लगना है। टीका लगने के बाद सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेंगे। कोई भी टीका देश के किसी भी कोने में लगा सकेंगे। मोबाइल नंबर के आधार पर केंद्र वाले भी टीकाकरण की जानकारी देख सकेंगे। देश में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कोविड टीकाकरण हुआ था। कोवीन पोर्टल से चला टीकाकरण कार्यक्रम काफी सफल रहा। इसमें ये सुविधा थी कि देश में कहीं भी टीका लगवा सकते थे। इसके बाद सरकार ने तय किया कि गर्भवती माताओं और बच्चों का नियमित टीकाकरण भी इसी तरीके से किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ एचपी सिह ने कहा कि शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने में मीडिया की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वास्थ्य गतिविधियों योजनाओं और टीकाकरण के महत्व को जनता तक पहुचाने में जागरूक करने में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के साथ ही वर्तमान में सोशल मीडिया भी अहम भूमिका निभा रहा है। एक सकारात्मक वातावरण निर्माण में कार्य कर रहा है आप सभी के सहयोग से अभियान को सफल बनाया जावेगा। जिला मीडिया अधिकारी आई तिग्गा ने सभी उपस्थित प्रिन्ट/ इलेक्ट्रॉनिक/सोशल मीडिया के प्रतिनिधिगण का कार्यषाला में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया गया।


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button