हरदा – नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम जनपद पंचायत हरदा में हुआ आयोजित।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

नेहरू युवा केंद्र हरदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत जिला हरदा के विकासखण्ड हरदा, टिमरनी, खिरकिया में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा को जनपद पंचायत से विभिन्न स्थानों तक निकाला गया। ढोल नगाड़ों की ध्वनि से सुसज्जित अमृत कलश में प्रत्येक विकास खंड के प्रत्येक गांव से माटी एकत्रित की गई। जिसे दिल्ली में अमृत वाटिका की स्थापना के लिए ले जाया जाएगा। यात्रा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरदा ने युवाओं को बताया कि राष्ट्रवाद के मूल में राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले कालजयी का वंदन है। उनके विचारों, आदर्शों तथा जीवन चरित्र को जन-गण के मन में पिरोने का संकल्प है। नेहरू युवा केन्द्र से मयंक शर्मा ने भी मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान युवा स्वयंसेवक पुरषोत्तम झिंझौरे, ऋषभ वैरागी, हेमलता मंडराई,विशाल चौहान,दीपांशु राठौर, आरती भिलाला आदि मौजूद रहे।