हरदा – स्थानीय शासकीय आदर्श महाविद्याल में अतिथि विद्वानो ने जलाई शासन के आदेश की कॉपियां।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

आज शनिवार को आदर्श महाविद्यालय हरदा के अतिथि विद्वानों ने भाजपा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए शासन द्वारा जारी किए गए आदेश की कापियां जलाकर विरोध जताया एवं विधानसभा चुनाव में अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। पूरा मामला इस प्रकार है की हरदा के आदर्श महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों ने महाविद्यालय के बाहर शासन के द्वारा जारी किए गए आदेश की प्रतिया जलाकर विरोध जताया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अतिथि विद्वानों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल में हुई महापंचायत में अतिथि विद्वानों से सरकार ने जो वादे किए गए थे वह वादे पूरे नही किए जिससे नाराज अतिथि विद्वानों ने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की महापंचायत में हमसे जो वादे किए गए थे उन वादों का इस आदेश में कहीं भी उल्लेख नहीं है सरकार अगर हमारी मांगे पूरे नहीं करती है तो वह आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे जिसका खामयाजा भाजपा सरकार को भुगतना होगा।