Uncategorized
हरदा – स्पीड ब्रेकर से गिरकर 35 वर्षीय युवक हुआ घायल, जिला अस्पताल मे उपचार जारी।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा जिले के रहटगांव मे एक युवक स्पीड ब्रेकर से गिरकर घायल हो गया। जिसे रहटगांव अस्पताल पहुंचाया गया। जहा ज़े उसे हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया।

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार रहटगांव निवासी धर्मेन्द्र पिता बलराम सोलंकी उम्र 35 वर्ष बीती रात ग़ल्ला मंडी से काम करके घर लौट था था। तभी नहर के पास बने स्पीड ब्रेकर से उसकी बाईक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसमे वह घायल हो गया जिसे रहटगांव अस्पताल पहुँचाया गया जहा उसकी हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया जहा डॉक्टर द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है।