हरदा – स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष एवं हीरा व्यापारी को दी धमकी, थाने में की ब्लैकमेल करने वाले व्यक्ति की शिकायत।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

सार्वजनिक ग्रुप पर खुल्लम खुल्ला चैलेंज देने के बाद व्यापारी और स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष कमल सोनी को बदनाम करने की नियत से तथाकथित व्यक्ति रोहित अग्रवाल द्वारा दुकान पर पहुंचकर अभद्रत व्यवहार किया गया। जिसकी शिकायत कमल सोनी द्वारा सिविल लाइन थाने में की गई हैं। वहीं दूसरी ओर स्वर्णकार समाज मे ऐसे तथाकथित व्यक्ति को लेकर रोष व्याप्त हैं। हरदा सराफा बाजार जो 65 या 70 % सोने के आभूषण के रूप में जाना जाता है, तब मुस्कान डायमंड्स ज्वैलर्स द्वारा ग्राहकों को 100% वापसी की लिखित गारंटी और पक्का बिल देने से ग्राहकों को विश्वास दिया जा रहा है। इस बात से चिढ़ कर एक सही दुकानदार को धमकी दी जा रही है। आपको बता दे कि हरदा सराफा बाजार में मिलावटी सोने के आभूषण विक्रय को लेकर जागरुक करने वाले कमल सोनी द्वारा भारत सरकार की नीति एवं सरकारी नियमों को जानकारी सार्वजनिक रुप से लोगों को प्रदान करते हैं। इस अभियान को बंद करने को लेकर विगत दिनों भी रोहित अग्रवाल ने धमकी दी थी।
उन्होंने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि शुक्रवार को एक कैमरामैंन के साथ दुकान पर पहुंचकर तथाकथित व्यक्ति रोहित अग्रवाल ने वीडियों बनाया और अभद्रता करते हुए बदनाम करने की नियत से वीडियों को सार्वजनिक भी किया। कमल सोनी द्वारा पुलिस से मामले में संज्ञान लेने तथा रोहित अग्रवाल के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं।