क्राइमजाँचमध्यप्रदेशहादसा

हरदा – अंबिका प्रसाद तिवारी और उसके पुत्र पंकज पर सीएमएचओ ने अभी तक नहीं की कार्यवाही, सरकारी जमीन पर भवन बनाकर सरकार को ही किराये से देने का मामला

Harda Express

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
छीपानेर रोड पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र जिस भवन में चल रहा हैं दरअसल वह सरकारी जमीन पर बना हुआ हैं। जिसे लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारी अंबिका प्रसाद तिवारी ने वर्ष 2015 से सीएमएचओ कार्यालय को किराये पर दे रखा हैं लेकिन सबसे आश्चर्य चकित बात यह है, कि यह भवन निर्माण की अनुमति नगर पालिका से नहीं ली गई थी क्योंकि जिस स्थान पर यह भवन बना हुआ हैं वह सरकारी जमीन हैं। यह मामला आरटीआई में सामने आने के बाद भी सीएमएचओ कार्यालय कार्यवाही करने के बजाये सरकारी पैसे की बंदरबांट कर रहा हैं। इधर दुनिया को नीति का पाठ पढ़ाने वाले पंडित अंबिका प्रसाद तिवारी भी भवन के दस्तावेज सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं।
आपको क्यों दिखाये दस्तावेजः पंकज
सरकारी जमीन पर कब्जा कर भवन निर्माण करने वाले अंबिका प्रसाद के पुत्र ने एक खंडन पत्र जारी किया था जिसमें लिखा था कि भवन संबंधी दस्तावेज कोई भी देख सकता है लेकिन शनिवार को दस्तावेज दिखाने के लिये मीडिया ने फोन किया तो उन्होंने साफ मना कर दिया। पंकज ने कहा, कि आपको दस्तावेज क्यों दिखाये जिला प्रशासन को दिखाएंगे। जबकि वास्तविकता में कोई दस्तावेज नहीं है।
सीएमएचओ की मिलभगत या दबाव…
सुत्रों के मुताबिक बड़े – ब़डे नेता अधिकारी अंबिका प्रसाद के पास अपनी कुंडली दिखाने जाते है ऐसी स्थिति में अंबिका प्रसाद का सरकारी जमीन पर कब्जा करना और सीएमएचओ एचपीसिंह द्वारा कार्यवाही नहीं करना मिलीभगत की और इशारा करती हैं या फिर किस दबाव में सीएमएचओ कार्यवाही करने से बच रहे हैं।

इनका कहना है…

आपको दस्तावेज क्यों दिखाये हम जिला प्रशासन को दस्तावेज दिखायंगे- पंकज शर्मा, पुत्र अंबिका प्रसाद।


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button