कृषिमध्यप्रदेशहरदा
ब्रेकिंग न्यूज़ – 28 मार्च से 2 अप्रैल तक 7 दिन बंद रहेगी कृषि उपज मण्डी, जाने क्या है कारण…
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
सचिव कृषि उपज मण्डी समिति हरदा ने बताया कि 28 मार्च से 2 अप्रैल तक कृषि उपज मण्डी प्रांगण हरदा में घोष विक्रय बंद रहेगा। मंडी सचिव मोहन सिंह चौहान ने बताया कि 28 मार्च लेखा बंदी, 29 मार्च को गुड फ्रायडे, 30 मार्च को रंगपंचमी, 31 मार्च को रविवार 1 अप्रैल को बैंक क्लोजिंग तथा 2 अप्रैल को नववर्ष मुहुर्त नहीं होने के कारण मण्डी प्रांगण हरदा में कृषि उपजों का घोष विक्रय बंद रहेगा। उन्होने किसानों से अनुरोध किया है कि वे 28 मार्च से 2 तक अपनी फसल मण्डी प्रांगण में विक्रय के लिये नहीं लावें। उन्होने बताया कि 3 अप्रैल को शुभ मुहुर्त 11 बजे से नीलामी कार्य प्रारम्भ होगा।