हरदा – सीधे लोगो को झूठे आरोप मे फ़साने की धमकी देने वाली महिला पर उचित कार्यवाही को लेकर परशुराम सेना नें एस पी को सौपा ज्ञापन।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
शहर की EWS कॉलोनी मे एक महिला द्वारा जबरजस्ती सीधे व सामन्य वर्ग के लोगो को झूठे केस मे फ़साने की बार बार धमकी देने से परेशान कॉलोनीवासियो द्वारा कई बार पुलिस को शिकायत कई गई लेकिन पुलिस द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं होने से नाराज परशुराम सेना व स्वर्ण समाज द्वारा एस पी अभिनव चौकसे को एक ज्ञापन सौंपकर महिला पर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई। परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष अमन दुबे नें बताया की शहर की EWS कॉलोनी मे रहने वाली रानी टांक कॉलोनी मे रहने बाले सीधे व सामान्य वर्ग के लोगो को झूठे केस मे फ़साने की आए दिन धमकी देती रहती है और उसका पति राहुल भी जान से मारने की धमकी देता है जिससे कॉलोनीवासी परेशन है और कई बार संबंधित थाने मे शिकायत कर चुके लेकिन पुलिस द्वारा उक्त महिला पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही। जिससे परेशान होकर आज शुक्रवार को परशुराम सेना व स्वर्ण समाज द्वारा परशुराम सेना मध्यप्रदेश के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर के नेतृत्व मे एस पी अभिनव चौकसे को एक ज्ञापन सौपकर महिला पर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई। इस दौरान ज्ञापन देते समय परशुराम सेना के जिला प्रभारी राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चंचल दुबे, जिला उपाध्यक्ष अनिल पंचोली, जिला सचिव पियूष पंचोली, नगर अध्यक्ष रजत त्यागी, अर्पण मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।