महिला बैंककर्मी ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, हाथ पर लिखा सुसाइड नोट।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
देवास जिले के खातेगाँव मे एक 24 वर्षीय युवती ने बीती रात करीब 12 बजे जहरीला पदार्थ खा लिया लिया जिसे परिजन उपचार के लिए खातेगाँव के सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया जहाँ उसकी हालत ख़राब होने पर हरदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसकी जिला अस्पताल लाते समय रास्ते मे ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया की खातेगांव निवासी आरती पिता दिनेश साहू उम्र 24 वर्ष ने बीती रात जहरीला पदार्थ खा लिया जिसकी तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे पहले खातेगांव फिर हरदा जिला अस्पताल लाये जहा उसे डॉ ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह डॉक्टर ने पीएम कर शव परिजनों को सोप दिया वही पुलिस ने मर्ग क़ायम कर मामला जाँच मे लिया।
इधर मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया की आरती HDFC बैंक मे काम करती थी। युवती बैंक मे लोन लेने-देने की किस्त जमा करने का काम करती थी। कुछ लोग किस्त जाम नही कर रहे थे तो युवती ने नौकरी बचाने के लिए कर्ज लेकर लोन की किस्त जमा कर रही थी इसके आलावा उसने अपना मकान भी गिरावी रख दिया। कर्ज अधिक होने के कारण रविवार रात को उसने जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।