लूट, हत्या व डकैती के कुख्यात आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कपिल शर्मा, 9753508589

मध्यप्रदेश और राजस्थान के पांच जिलों में 32 से अधिक अपराध करने वाले कुख्यात आरोपी राकेश विश्नोई उर्फ़ राकेश चोटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी को हरदा जिले के छिपाबड़ थाने के खमलाय गांव के पास बाबर गुफा के जंगलों से पकड़ा गया। आरोपी के पास से 20 ग्राम एमडी पाउडर एक देशी पिस्टल सहित पांच जिन्दा कारतूस जब्त की है। जिसकी कीमत 4 लाख है। बता दें कि आरोपी पर अलग अलग आपराधों के 32 मामले दर्ज हैं जिसमें रेंजर की हत्या, पुलिस पर हमला, डकैती, लूट, मारपीट जैसे संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं राकेश ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर पिछले साल खमलाय गांव में हीरालाल पटेल के घर 65 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया था। घटना के बाद आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर भी आरोपी ने हमला किया था। जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। इसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। डकैती में शामिल अन्य आरोपीयो की भी आरोपी राकेश से पूछताछ की जा रही है एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि आरोपी पर हरदा के आलावा आसपास के जिलों और राज्यों में 32 मामले दर्ज हैं आरोपी की कई दिनों से तलाश जारी थी पुलिस की टीम ने आरोपी को बाबर के जंगलों से पकड़ने मे कामियाबी हसील की है।