
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
नई सुबह एक उम्मीद समाजिक संस्था द्वारा अंसार नगर नई बस्ती में बाबा रहमतुल्लाह शाह का सालाना उर्स मनाया गया। इसके उपलक्ष्य में गर्मी को देखते हुए उर्स में आए हुए सभी लोगों को संस्था की ओर से शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संस्था की अध्यक्ष ममता की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। उर्स मेले में जितने भी लोग सम्मिलित थे सभी को संस्था की तरफ से शरबत पिलाया गया। इस दौरान कार्यक्रम मे संस्था अध्यक्ष ममता ने बताया कि हमारे भारत में हर जाति,धर्म के लोग रहते हैं। मानव होने के कारण से हमारा यह परम कर्तव्य है कि एक दूसरे के त्यौहारो को हम सबको मिलकर मनाना चाहिए तभी हमारे देश की पहचान एकता और अखंडता हमेशा बनी रहेगी। संस्था के विषय में बताते हुए ममता ने कहा कि हमारी संस्था लगातार महिलाओं के विकास के लिए कार्य कर रही है इसके अंतर्गत हर वार्डों में महिलाओं की टीम भी गठित कि गईं है जिसमें महिलाओं की समस्याओं का समाधान तथा सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु जागरूक करके उन्हें आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके माध्यम से हमारी महिलाएं सशक्त होकर आगे बढकर अपना तथा अपने परिवार व समाज का भी विकास कर सके। संस्था के वॉलिंटियर मोहम्मद अनीस ने बताया कि हर साल हजरत रहमतुल्लाह शाह के सालाना उर्स पर अंसार नगर नई बस्ती में मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें मजार पर चादर चढ़ाई जाती है और गरीबों को मुफ्त में खाना और शरबत भी पिलाया जाता है। इसी के अंतर्गत हमारी संस्था की तरफ से हर साल सभी को शरबत पिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के विजय कुमार, किरन देवी, मोहम्मद अनीस, आदिल, करम भारती, खुर्शीद आलम, रामबाबू, मंगलेश्वर प्रसाद, अंसार अहमद, नसीम खान उर्फ राजू शादाब, इकलाख अहमद, खुर्शीद अहमद, मोहम्मद कैफ, शाहिद अंसारी, मोहम्मद अनीस, बबलू , सरफु अख्तर तथा आशु आदि लोग उपस्थित रहे तथा सभी ने इस कार्यक्रम मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।