हरदा – कन्या प्राथमिक शाला सिराली मे आंगनबाडी परवेक्षक व कार्यकर्त्ताओ ने बालिकाओं को गुड टच बैड टच मे बारे मे बताया।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
बाल अपराधो की घटनाओ के रोकथाम के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्कूलो व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम मे शक्ति अभिनंदन अभियान के अंतर्गत सिराली की कन्या प्राथमिक शाला मे बालिकाओं को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई। सिराली सेक्टर की आंगनबाड़ी परवेक्षक सरिता मासरे ने बताया की आज सिराली की कन्या प्राथमिक शाला मे गुड टच और बैड टच, साइबर क्राइम, संतुलित आहार, जीवन कौशल, नैतिक शिक्षा, स्वछता व साफ सफाई के बारे मे विस्तार से समझाया गया।
साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता ममता जोशी, फेमिदा खान, कुसुम संगोले ने बच्चों से कहा कि यदि कोई आपको टच करता है और आपको अच्छा लगता है या स्नेह की अनुभूति होती है तो यह गुड टच कहलाता है। लेकिन जब कोई व्यक्ति आपको इस तरह से छूता है कि आप असहज महसूस करते हैं या फिर उस व्यक्ति का छूना बुरा लगता है तो यह बैड टच कहलाता है। यदि कोई अनजान व्यक्ति आपको छूने का प्रयास करता और इसके बारे में किसी से ना बताने के लिए कहता है यह बैड़ टच है। यदि कोई अनजान व्यक्ति आपके इधर उधर टच करता है तो इसकी जानकारी अपने परिजनों तो तत्काल दे और किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ सुनसान जगह पर ना जाए।