हरदा – सांसद प्रतिनिधि कमल पटेल समय निकाल कर मेरे घर आकर देखें कितने लोग नमस्कार करते हैं :- पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
एक दिन पूर्व भाजपा कार्यालय कमल कुंज मे भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर एक बैठक राजू मालवीय द्वारा ली गई। जिसमें सांसद प्रतिनिधि कमल पटेल द्वारा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पाटिल अमर सिंह मीणा को लेकर तर्कहीन टिप्पणी की गई। कमल पटेल ने कहा कि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा को अब कोई भी लोग नमस्कार नहीं करते है। जिसको लेकर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने पलटबार करते हुए कहा की सांसद प्रतिनिधि कमल पटेल पहले अपने गिरेबान में झांके, क्षेत्र की जनता ने खुद उनसे नमस्कार करना बंद कर दिया है, इस बात का प्रमाण है कि दो-दो बार चुनाव हार गए। जबकि हमने चुनाव जीताने के लिए पूरी ताकत लगाई। नाराज लोगों ने हम जैसे पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ताओं की बात भी नहीं मानी। अमरसिंह मीणा ने यह भी कहा कि सांसद प्रतिनिधि कमल पटेल को इस बात पर विचार करना चाहिए कि अभी तक जितने भी जिलाध्यक्ष हुए हैं उनसे किसी की भी कमल पटेल की पटरी नहीं बैठी, क्यों ? सुशीला रानी मौर्य से लेकर अमर सिंह मीणा के कार्यकाल तक जितने भी अध्यक्ष हुए सभी का विरोध कमल पटेल करते रहे, उसका क्या कारण है ? पूर्व जिला अध्यक्षों मे से किसी से भी संबंध अच्छे नहीं रहे। अमर सिंह मीणा ने कहा मैंने अपने पद पर 9 साल रहते हुए पार्टी को हर चुनाव में बीजेपी को चुनाव में विजय दिलाई और आज भी हजारों लोगों से व्यक्तिगत मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं। सांसद प्रतिनिधि कमल पटेल समय निकाल कर मेरे घर आकर देखें कितने लोग नमस्कार करते हैं। मुझे कल की बैठक का वीडियो प्राप्त हुआ है जिसको लेकर मैं प्रदेश में शिकायत करूंगा।