हरदा – संभाग स्तरीय कालिदास समारोह में उत्कृष्ट विद्यालय हरदा रही विजेता।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
संस्कृत भाषा के विकास हेतु प्रतिवर्ष उज्जैन में राज्य स्तरीय कालिदास समारोह का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन के पूर्व विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए कालिदास समारोह विद्यालय स्तर, विकासखंड स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर पर चित्रांकन, श्लोकपाठ एवं नृत्य नाटिका प्रतियोगिता आयोजित कर चयनित विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय कालिदास समारोह उज्जैन में सहभागिता करवाई जाती हैं। आज संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में हुआ जिसमें पावरखेड़ा, बैतूल, पिपरिया, नर्मदापुरम एवं हरदा जिले की टीमें शामिल हुई। संस्कृत चित्रांकन प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा की उर्वशी गुलाबचंद्र नामदेव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं संस्कृत नृत्यनाटिका वरिष्ठ वर्ग में सीएम राइस अबगांवकला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कनिष्ठ वर्ग में शासकीय नवीन विद्यालय रुनझुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ज़िला संस्कृत प्रकोष्ठ प्रभारी एवं शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय हरदा की संस्कृत भाषा शिक्षिका हेमलता अग्रवाल ने बताया कि प्रथम स्थान विजयता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उज्जैन में 5 एवं 6 दो दिवसीय आयोजित समारोह में शामिल होंगे।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर ज़िला शिक्षा अधिकारी डी.एस. रघुवंशी, डीपीसी बलवंत पटेल एवं विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सरिता तोमर ने बधाई दी और राज्य स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी।