हरदा – एसपी ने सिविल लाईन थाने मे लगाई गुंडों की क्लास, दोबारा अपराध नहीं करने की दिलाई शपथ।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले मे पहली बार पुलिस ने गुंडों को थाने में बुलाकर दिलाई अपराध नहीं करने की शपथ। जिले के सभी थानों में रखे अपराधियों के रिकार्ड को अपडेट किया जा रहा है। सिविल लाइन थाने में अपराधियों को अपराध नहीं करने की शपथ दिलाई। पुलिस विभाग द्वारा जिले में अपराधों पर रोक लगाने के लिए गुंडा चेकिंग अभियान भी शुरू किया है। इसके तहत जिले के सभी थानों में पुलिस अधिकारियों ने पुराने आदतन अपराधियों को बुलाकर उनसे पूछताछ की। साथ ही उन्हें अपराध नहीं करने की शपथ दिलाई। एसडीओपी अर्चना शर्मा ने बताया कि जिले के सभी थानो मे पूर्व में विभिन्न अपराध करने वाले अपराधियों के बारे में जानकारी अपडेट की जा रही है।
इधर सिविल लाईन थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान हरदा के सिविल लाइन थाने में हरदा शहर के करीब 59 गुंडों के नाम दर्ज है जिसमे पहले दिन रविवार शाम 7 बजे 20 गुंडों को बुलाया गया था। जिनसे पूछताछ की गई कि वे क्या काम कर रहे हैं और उनका जीवन-यापन कैसे कर रहे हैं, किसी प्रकार के अपराध में शामिल तो नहीं है। ऐसी जानकारियां उनसे लेकर थानों में रखे उनके रिकार्ड को अपडेट किया गया। साथ ही सभी को थाने के अंदर अपराध नहीं करने की शपथ दिलाई। और उन्हें कहा गया कि वे किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त नहीं है।