हरदा – हंडिया के रिद्धनाथ मंदिर मे हजारों रूपये की हुई चोरी, चोरी सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले के हंडिया थाना क्षेत्र मे स्थिति रिद्धनाथ महादेव मंदिर में मंगलवार-बुधबार की रात अज्ञात चोर ने त्रिशूल से दान पेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपए चुरा लिए। चोरी की यह घटना मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। चोर सबसे पहले मंदिर के गर्भग्रह के सामने लगे लोहे के गेट के पास आकर खड़ जाता है। पहले वह गेट को धकाकर खोलने का प्रयास करता है लेकिन गेट नहीं खुलता है तो वह मंदिर के सामने एक चबूतरे पर स्थापित एक शिवलिंग के पास लगे लोहे के त्रिशूल से दानपात्र के हैंडल में अड़ाकर ताला तोड़ देता है। गेट के अंदर हाथ डालकर चोर दानपेटी का ढक्कन खोलकर उसमें रखे हजारों रुपये चुरा लेता है। इसके बाद वह वहां से चला जाता है। सुबह जब मंदिर में पुजारी पहुंचते हैं तो उन्हें दानपात्र का ढक्कन खुला मिलता है। तब पता चलता है कि मंदिर में चोरी हुई है।
मंदिर के पुजारी ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर अज्ञात चोर पर एफआइआर दर्ज कर ली है। मंदिर मे हुई चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते एक नाबालिक को अभिरक्षा मे ले लिया है उससे पूछताच की जा रही है।