हरदा – सिटी कोतवाली पुलिस ने दो चोरो को दस बाईक के साथ किया गिरफ्तार।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
सिटी कोतवाली पुलिस ने बाईक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है, जिनसे 10 बाईक भी जप्त की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संजू उर्फ राहुल पिता सत्यनारायण सेन उम्र 32 साल निवासी ग्वालनगर हरदा एवं जग्गा उर्फ जगदीश पिता कचरुलाल मेहरा उम्र 32 साल निवासी आदमपुर थाना हंडिया से सख्ती से पूछताछ की. जिसमें पुलिस ने उनसे 10 बाईक जब्त की जिनकी कीमत करीब 8 लाख रुपये है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि थाना कोतवाली हरदा के अंतर्गत 24 दिसंबर को चोरी गई बाइक चोरो से सरस्वती स्कूल के पास हरदा से जब्त की गई। इसी थाना क्षेत्र से 13 दिसंबर को चोरी बाइक को चोरो ने मदन पिता सुन्दरलाल जागरे निवासी आजाद नगर हरदा को बेची गई थी। मदन से जब्त कर धारा 317(2) बीएनएस का आरोपी बनाया गया। थाना कोतवाली से चोरी गई मोटर सायकल 19 दिसंबर को चोरी हुई थी, जिसे दोनों चोरो ने शंकरसिंह पिता कांग्रेश सिंह भाटिया निवासी बस स्टैण्ड के पास हरदा को बेची गई थी, जिसे धारा 317(2) बीएनएस का आरोपी बनाया गया। इसके अलावा देवास जिले के थाना हरणगांव में चोरी गई बाइक को आरोपी संजू नाई से ग्वालनगर से जब्त की गई। रायसेन जिले के थाना भैरुदा जिला से चोरी गई बाइक आरोपी संजू नाई से ग्वालनगर से जब्त की गई। इंदौर के थाना लसूड़िया से चोरी गई बाइक भी आरोपी संजू से बरामद की गई। इंदौर थाना संयोगितागंज से चोरी गई बाइक भी संजू से जब्त की गई। पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह मर्सकोले सहित टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।