मध्यप्रदेशसमस्याहरदा
हरदा – शनिवार को शहर की आधा दर्जन कॉलोनीयों मे 4 घंटे बिजली कटौती रहेगी।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
कल शनिवार को मेंटेन्स कार्य के चलते शहर की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनीयों मे बिजली कटौती रहेगी। बिजली विभाग के जेई राकेश सिरोलिया ने जानकारी देते हुए बताया की कल शनिवार को सब्जी मंडी स्थिति 11 केवी फीडर पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा जिसके चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 4 घंटे बिजली कटौती रहेगी जिसमे जोशी कॉलोनी, चौबे कॉलोनी, सरदार मोहल्ला, ब्रम्हलोक कॉलोनी, बस स्टैंड क्षेत्र, रेलवे स्टेशन क्षेत्र और गुर्जर बोर्डिंग क्षेत्र मे बिजली कटौती रहेगी।