हरदा – छीपानेर रोड पर व्यक्ति से अड़ीबाजी कर शराब के लिए पैसे मांगने और मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी से मिले सामाजिक लोग।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
शहर के छीपानेर रोड पर स्थित विकास नगर में गुरुवार को दो युवकों ने एक व्यक्ति के साथ अड़ीबाजी करते हुए शराब के लिए पैसे मांगे। पैसे के लिए मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला कायम किया। फरियादी हर्ष पिता लक्ष्मण बघेल निवासी विकास नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि खंडवा से उसके मौसाजी मोहन रावत उनके घर आए हुए थे। शाम करीब 6 बजे वह घर से कुछ दूरी पर स्थित दुकान पर पाऊच लेने के लिए गए थे। इस दौरान वहां खड़े सन्नी राजपूत और हर्ष ने मौसाजी से अड़ीबाजी करते हुए शराब पीने के लिए पैसे मांगे। उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। जिसके बाद वे भागकर घर आए तो वहां भी दोनों ने मारपीट की। वहीं घर के अंदर आकर भी सामान की तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने फरियादी हर्ष की रिपोर्ट पर आरोपी सन्नी राजपूत और हर्ष के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओ मे मामला दर्ज कर जाँच मे लिया। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज सामाजिक लोगो ने आज रविवार को एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति से मुलाक़ात कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करने मांग की है। पीड़ित ने बताया की आरोपी खुलेआम मोहल्ले मे घूम रहे है जिससे हमें डर लग रहा है की कही वे दोबारा हमारे घर आकर फिर से मारपीट या किसी अन्य घटना को अनजान ना दे दे।