खेलदेशमध्यप्रदेशसम्मानहरदा

हरदा – जिले की बेटी डाली विश्नोई ने कयाकिंग और कैनोइंग में जीते दो रजत पदक।

कपिल शर्मा, 9753508589

Harda Express

मो. असफाक, हरदा संवाददाता…
38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत उत्तराखंड की टिहरी झील में तीन दिवसीय 11 फरवरी से 13 फरवरी तक हुई कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता में हरदा जिले की बेटी ने दो रजत पदक जीते। प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद डाली पिता महेश विश्नोई निवासी अबगांवकलां शनिवार को घर लौटी। प्रतियोगिता में डाली विश्नोई ने एक साथ दो दो मेडल जीतकर सफलता प्राप्त की है। कयाकिंग रेस में मध्य प्रदेश से डाली विश्नोई ने 1.58.037 मिनट के साथ दौड़ पूरी कर रजत पदक जीते। इस प्रतियोगिता के जरिए डाली विश्नोई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मप्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सरकार और खेल विभाग के सहयोग से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी राज्य और देश का नाम रोशन कर रही हैं। डाली ने कैप्टन पिजुष कांति बरोई के मार्गदर्शन में यह सफलता प्राप्त की है। कैप्टन बरोई ने बताया कि डाली बेहद हौनहार खिलाड़ी है। उसने कम उम्र में इतनी बड़ी सफलता प्राप्त की है। इससे हरदा जिला और प्रदेश का नाम उत्तराखंड में रोशन हुआ है।

डाली विश्नोई ने चर्चा में बताया कि उसका सपना देश के लिए ओलंपिक में मेडल लाना है। इसी उद्देश्य और संकल्प के साथ कड़ी मेहनत कर रही हूं। डाली ने कहा कि वह चाहती है कि मप्र सरकार की ओर से उसे और उसके जैसे अन्य खिलाड़ियों को कुछ आर्थिक मदद की जाए। क्योंकि खिलाड़ी मेहनत तो कर लेता है पर आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह आगे नहीं बढ़ पाता है। जैसे हम लोगों को बाहर प्रतियोगिता में जाने और आने के खर्चे, अच्छी डाइट मिलना चाहिए। इसके अलावा प्रदेश के बाहर जाने में अन्य प्रकार के भी खर्चे होते हैं। मालूम हो गत वर्ष डाली विश्नोई ने थाईलैंड में हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश से प्रतिनिधित्व किया था। इससे पहले भी कई प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं।

Add.


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button