जागरूकतामध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – अनियंत्रित होकर फ़िल्मी स्टाईल मे पलटी कार, बड़ा हादसा टला।
कपिल शर्मा, 9753508589
राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
हरदा जिले के टिमरनी तहसील अंतर्गत हरदा छिपानेर मार्ग पर ग्राम गोंदागांव मे साई मंदिर के पास रविवार दोपहर मे एक कार फ़िल्मी स्टाईल मे अनियंत्रित होकर पलट गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार हरदा से छिपानेर की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकराने के बाद पलट गई। गामीणो ने बताया कि कार में दो लोग सवार थे, जिनके द्वारा मदत मांगने पर राहगिरों और गामीणो ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई। कार मे सवार लोगो ने बताया की वे कार द्वारा ढोलगाव से भोपाल जा रहे थे। हालांकि बड़ा हदसा होने से टल गया।
