हरदा – बिडंबना या साजिश 371 शिक्षक कॉपी चैक करने मुख्यालय छोड़ जाएंगे 15 किमी दूर।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
सोमवार से कक्षा 5 वीं एवं 8वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका जांच हेतु मुल्यांकन कार्य शुरु हो रहा है। लेकिन इसमें बिडंबना या साजिश यह है, कि पूरा शहर छोड़कर 15 किमी दूर बागरुल में बच्चों की उत्तर पुस्तिका की जांच हेतु 371 शिक्षक रोजाना दौड़ लगाएंगे। वर्तमान में हंडिया हरदा के बीच सड़क निर्माण कार्य चल रहा हैं जिसमें आये दिन हादसे हो रहे है। ऐसी स्थिति में शिक्षा विभाग की क्या बिडंबना रही है कि जिला मुख्यालय को छोड़कर बागरुल डाइस में मूल्यांकन हेतु जाएंगे। मूल्यांकन हेतु बागरुल पहुंचने वाली अधिकांश शिक्षिकाएं हैं। इन्हें रोज सुबह बागरुल डाइस केंद्र पहुंचना होगा।
लिखित में कोई आदेश नहीं…
प्रभारी डीपीसी बलवंत पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों मूल्यांकन हेतु हुई वीसी में शिक्षा विभाग से निर्देश मिले है, कि डाइस केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य किया जाए, लेकिन कोई लिखित आदेश नहीं हैं। अब सवाल यह उठता है, कि टिमरनी ब्लॉक की खिरकिया और खिरकिया ब्लॉक की टिमरनी ब्लॉक में मूल्यांकन हेतु कॉपियां भेजी गई है। जबकि हरदा मुख्यालय छोड़कर 15 किमी दूर भेजने का कारण समझ से परे हैं।
नियत विरुद्ध कार्य, दिक्कत होगी…
शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 371 शिक्षक शिक्षकाओं को रोज परेशान होकर शहर से 15 किमी दूर जाना होगा। जबकि यह नियम विरुद्ध हैं जिला मुख्यालय में कॉपियां जांची जाती है, यह जिला स्तर पर मनमानी की जा रही हैं।
