मध्यप्रदेशसमस्यासम्मानहरदा

असेंबली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट्स की जिला बैठक हुई आयोजित, पत्रकार सुरक्षा क़ानून सहित कई मुद्दों पर हुआ मंथन।

कपिल शर्मा, 9753508589

Harda Express

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
रविवार को असेंबली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट्स की जिला बैठक जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी के बलराम सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने की। बैठक में संगठन के प्रांतीय महासचिव माखन विजयवर्गीय सहित जिले से आए वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पत्रकार सुरक्षा कानून पर विस्तार से चर्चा की गई और पत्रकारों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए। वरिष्ठ पत्रकार प्रहलाद शर्मा ने अहम सुझाव दिए। संगठन ने तीन प्रमुख बिंदुओं पर जोर दिया पहला पत्रकारों को विषयानुसार समाचार लेखन के आधार पर जिला स्तर पर पंजीकृत किया जाए, दूसरा राज्य शासन से जारी अधिमान्य प्रेस कार्ड की तर्ज पर जिला जनसंपर्क कार्यालयों से भी पत्रकारों को प्रमाणन कार्ड प्रदान किए जाएं, तीसरा भोपाल से वरिष्ठ पत्रकारों को जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर भेजकर नियमित कार्यशालाओं का आयोजन कराया जाए, जिससे पत्रकारों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिल सके। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा, पहचान और विकास के लिए संगठन लगातार प्रयासरत है। सभी ने संगठन की नीतियों का समर्थन करते हुए पत्रकार हितों के संरक्षण के लिए एकजुटता दिखाने का संकल्प लिया। बैठक में अरविन्द शुक्ला, रामबिलास कैरवार, ओमप्रकाश गुर्जर, अब्दुल समद, मेहमूद अली चिश्ती, कपिल शर्मा, सुनील कुशवाहा, अर्जुन देवड़ा, गोपाल शुक्ला, विक्की शर्मा, बंटी शुक्ला, सूरज निहाल, मोहम्मद मुस्तफ़ा, फैयाज़ खान सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button